बिरनी प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत अंतर्गत मदनगुंडी गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां डोभा (छोटे तालाब) में डूबने से 5 वर्षीय मासूम आर्यन अंसारी की मौत हो गई। मासूम आर्यन गांव के ही मुस्तकीम अंसारी का इकलौता पुत्र था।
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, आर्यन दोपहर में अपने दोस्तों के साथ डोभा में नहाने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। हादसे के समय डोभा के पास कोई भी बड़ा व्यक्ति मौजूद नहीं था। बच्चे जब आर्यन को डूबते हुए देखे तो डर के मारे भागकर अपने-अपने घर पहुंचे और परिजनों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद मासूम के शव को डोभा से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर, मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आर्यन अपने माता-पिता के तीन बच्चों में एकमात्र बेटा था। अब परिवार में केवल दो बेटियां बची हैं। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग प्रशासन से डोभा के किनारे सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने उठाई मांग:
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अन्य मनरेगा के तहत बने डोभा में हैं उसमें न तो कोई सुरक्षा घेरा है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द उचित प्रबंध किए जाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।