जिले के हिरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बरवाबाद गांव के रहने वाले गंगाधर राणा से ट्रैक्टर देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने ₹11,500 की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने गिरिडीह साईबर थाना में लिखित शिकायत दी है।
पीड़ित गंगाधर राणा ने बताया कि 2 जुलाई 2025 को उन्हें एक अनजान नंबर (मोबाइल नंबर: 8002530562) से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पंचायत से जुड़ा बताया और कहा कि उन्हें सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर मिलने वाला है। इसके लिए उन्हें गिरिडीह गांधी चौक बुलाया गया और “चाय-पानी” के नाम पर कुछ पैसे लाने को कहा गया।
गंगाधर राणा जब गांधी चौक पहुंचे, तो दो युवकों ने उनसे आधार कार्ड और ₹12,000 की मांग की। उन्होंने फोन-पे के जरिए ₹11,500 की राशि दी और आधार कार्ड भी सौंप दिया। ठगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उन्हें ट्रैक्टर दिलवाने के ऑफिस लेकर चलेंगे। लेकिन रास्ते में बस स्टैंड के पास एक चेक पोस्ट के बहाने गाड़ी से उतारकर वे दोनों युवक फरार हो गए। जब पीड़ित ने कॉल कर संपर्क करना चाहा, तो मोबाइल नंबर बंद हो चुका था।
Advertisement
पीड़ित ने ठगी का स्क्रीनशॉट और आधार कार्ड की जानकारी के साथ साईबर थाना में शिकायत दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मोबाइल नंबर व ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर ठगों की पहचान की जा रही है।
घटना के बाद पीड़ित ने गिरिडीह व्यूज से संपर्क कर पूरी जानकारी साझा की और बताया कि वह इस खबर को इसलिए सार्वजनिक करना चाहते हैं ताकि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द कार्रवाई कर ठगों को पकड़ा जाए।
वहीं माले नेता राजेश सिंह ने भी इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ठग गिरिडीह जिले के ही हो सकते हैं, इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार न हो।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।