गिरिडीह में ABVP का सदस्यता अभियान शुरू, पहले दिन सैकड़ों छात्र बने सदस्य..

Share This News

खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई के द्वारा मकतपुर हाईस्कूल में प्राचार्य चंदन सिंह के उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। तत् पश्चात विद्यालय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। सदस्यता अभियान का शुभारंभ में सैकड़ो विद्यार्थियों ने पहले दिन विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण किया।

पौधारोपण कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ…
छात्रों को जोड़ा गया एबीवीपी छात्र संगठन के साथ।।

विद्यार्थियों को परिषद के बारे में जानकारी देते हुए जिला संयोजक सह प्रदेश जनजाति सह कार्य प्रमुख मंटू मुर्मू ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के बीच कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो विद्यार्थियों के शैक्षणिक सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उसे समाधान की ओर ले जाने का कार्य करती है। परिसर में कार्य करने वाले संगठनों में विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का सबसे प्रबल व प्रखर आवाज है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

 उज्जवल तिवारी ने कहा कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को संगठन के साथ जोड़ शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करना है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही छात्र हित से जुड़े मुद्दों को लेकर बुखार रहेगी और आगे भी हम सदस्यता अभियान के बाद विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में शैक्षणिक बदहाली को दूर करने के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे। 

 गिरिडीह नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि 15 जुलाई से प्रारंभ हो रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान के माध्यम से इस बार गिरिडीह जिला में 12000 से अधिक विद्यार्थियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है और फिर उन विद्यार्थियों के साथ मिलकर परिसर में किस प्रकार सकारात्मक शैक्षणिक माहौल स्थापित हो सके इस हेतु कार्य करेंगे।

मौके पर नगर सह मंत्री अनीश राय सदानंद राय, नगर कार्यालय मंत्री मुन्ना पंडित, पीयूष सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Post