गावां: गिरिडीह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गावां अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी आलोक रंजन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ACB धनबाद की टीम ने यह कार्रवाई पूर्व में दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर की। बताया जा रहा है कि आलोक रंजन किसी कार्य के निष्पादन के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत सही पाए जाने पर ACB ने जाल बिछाया और मंगलवार को गावां बाज़ार स्थित बेलू राम के मकान में बने उनके निजी आवास पर छापेमारी की। इसी दौरान आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
Advertisement
ACB की इस कार्रवाई के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सरकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आलोक रंजन से मौके पर ही लंबी पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर धनबाद ले जाया गया।