झारखंड धाम: झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा झारखंड धाम में इन दिनों श्रावणी मेला का आयोजन पूरे भक्तिभाव के साथ जारी है। सावन महीने में जलाभिषेक करने के लिए दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु—विशेषकर झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से—बाबा झारखंड धाम पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज रहा है, लेकिन इस आस्था के केंद्र में मार्ग बदहाल स्थिति में है।
सड़क की बदहाल स्थिति बनी कांवरियों के लिए चुनौती
झारखंड धाम के मुख्य मार्ग से बड़ा बजरंगबली मंदिर और इरगा नदी की ओर जाने वाला रास्ता इन दिनों बदहाल स्थिति में है। इसी रास्ते पर गेस्ट हाउस भी स्थित है। परंतु सड़क की जर्जर हालत और कीचड़युक्त रास्तों के कारण श्रद्धालुओं को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, जलजमाव और फिसलन के कारण न केवल पैदल चलना मुश्किल हो गया है, बल्कि कई बुजुर्ग और बच्चे भी रास्ते में फिसलकर गिरते नजर आ रहे हैं। यह स्थिति न सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि कांवर लेकर आ रहे शिवभक्तों के लिए और भी गंभीर है।
स्थानीय युवाओं के द्वारा इसकी जानकारी क्षेत्र के विधायक डॉ मंजु कुमारी को भी दी गई थी जिसके बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया हैं। स्थानीय युवाओं और श्रद्धालु का विधायिका महोदय से मांग है की इस मामले को जल्द से समाधान किया जाए।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से समाधान की मांग
स्थानीय लोगों और भक्तों का कहना है कि मंदिर समिति, ज़िला परिषद अध्यक्ष और संबंधित पंचायत के मुखिया को इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान करना चाहिए। मेले के दौरान हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं, ऐसे में इस मार्ग की अनदेखी श्रद्धालुओं की आस्था के साथ अन्याय के समान है।