नई दिल्ली: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीयूईटी यूजी 2025 (CUET UG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार रात रिजल्ट लिंक को एक्टिव कर दिया। इस परीक्षा में शामिल हुए 13.54 लाख छात्रों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट सीधे चेक करने के लिए एनटीए ने एक विशेष लिंक भी जारी किया है, जिस पर क्लिक करके छात्र आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं:
🔗 CUET UG 2025 Result Link
https://examinationservices.nic.in/resultservices/CUET2025/Login
कैसे करें रिजल्ट चेक?
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) की जरूरत होगी। लॉगिन करते ही उन्हें अपना स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
आगे की प्रक्रिया – रैंक के आधार पर मिलेगा एडमिशन
CUET UG 2025 के स्कोर के आधार पर छात्र देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, स्टेट यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज और अन्य सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में स्नातक (Undergraduate) कोर्सों में एडमिशन ले सकेंगे।
हर यूनिवर्सिटी अपनी कट-ऑफ लिस्ट और काउंसलिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।
फाइनल आंसर की पहले ही हुई थी जारी
गौरतलब है कि CUET UG 2025 की फाइनल आंसर की एनटीए द्वारा 1 जुलाई 2025 को प्रकाशित कर दी गई थी। उसके बाद से ही छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, जो अब पूरा हो गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए फॉलो करें NTA का X (Twitter) हैंडल
रिजल्ट और काउंसलिंग से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए छात्र @NTA_Exams नामक एनटीए के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल को फॉलो कर सकते हैं।