नावाडीह में साइबर ठगी का भंडाफोड़, गिरिडीह साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

फर्जी ऐप्स के जरिए करते थे बैंक अकाउंट से ठगी, सात मामलों में दर्ज हैं शिकायतें..

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Highlights
  • Delhi Jal Board और बिजली बिल जैसे नामों से भेजते थे APK फाइल
  • आरोपी फर्जी मोबाइल ऐप भेजकर करते थे ठगी
  • नावाडीह में साइबर ठगी के अड्डे का खुलासा
  • फर्जी ऐप्स के जरिए करते थे बैंक अकाउंट से ठगी, सात मामलों में दर्ज हैं शिकायतें
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह गांव के डंगाल इलाके में शुक्रवार को साइबर ठगी के एक सक्रिय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर थाना की टीम ने छापेमारी करते हुए दो साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान मनीष कुमार मंडल (पिता – कैलाश मंडल) और मिथुन कुमार मंडल (पिता – राजू मंडल) के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 19 वर्ष है और वे देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटाड़ गांव के निवासी हैं।

फर्जी ऐप्स से करते थे लोगों को शिकार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे आम लोगों को Delhi Jal Board Update.apk, Electricity Bill Update.apk, और NDMC Bill Update.apk जैसे फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन भेजते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति इन्हें डाउनलोड करता, उनका मोबाइल फोन हैक हो जाता और उनके बैंक खातों से रुपये की ठगी कर ली जाती।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 8 मोबाइल फोन और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं। इनमें प्रयुक्त मोबाइल नंबरों पर पहले से साइबर ठगी से संबंधित सात शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

साइबर थाना में मामला दर्ज

इस मामले में गिरिडीह साइबर थाना में कांड संख्या 27/2025, दिनांक 18 जुलाई 2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

छापेमारी टीम में शामिल रहे ये अधिकारी

सक्रिय छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर डीएसपी आबिद खाँ ने किया। उनके साथ साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गुंजन कुमार, सअनि गजेन्द्र कुमार, अहिल्यापुर और गांडेय थाना प्रभारी के अलावा पुलिस लाइन से आए सशस्त्र बल के जवान भी शामिल रहे।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी अनजान ऐप डाउनलोड न करें और संदिग्ध लिंक या कॉल की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page