कुसुमाकुरा में डायरिया प्रकोप पर डीसी ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य विभाग को दिए सख्त निर्देश….

Share This News

डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरा गांव में डायरिया फैलने की खबर पर जिला प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के माध्यम से मिली सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को त्वरित और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीसी यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डुमरी को निर्देशित किया है कि वे गांव में डायरिया संक्रमण के फैलने की जांच करें और इस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र समर्पित करें। साथ ही डुमरी अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को दुरुस्त करने को भी कहा गया है।

उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में आमजनों की सेहत के साथ समझौता नहीं किया जा सकता।

मरीजों की इलाज हेतु लगाया गया जांच कैंप…

14 लोग संक्रमित, हेल्थ कैंप जारी

कुसुमाकुरा गांव में डायरिया फैलने से अब तक कुल 14 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। इनमें से दो मरीजों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में किया गया है, जबकि शेष का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से कई मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

गांव में स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष हेल्थ कैंप भी लगाया गया है, ताकि अन्य ग्रामीणों की भी समय रहते स्वास्थ्य जांच हो सके। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि पूरी टीम सक्रियता के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में लगी है और ग्रामीणों को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।