कुशमाकुरा गाँव में डायरिया का प्रकोप, एक ही मोहल्ले के 50 लोग बीमार – 5 की हालत गंभीर….

Share This News

डुमरी प्रखंड के कुशमाकुरा गाँव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। गाँव के एक मोहल्ले में अचानक बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अब तक करीब 40 से 50 ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मरीजों को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती।।।

गंभीर मरीजों को गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीमारी की शुरुआत मंगलवार शाम से हुई और बुधवार तक कई लोग इसकी चपेट में आ गए। प्राथमिक इलाज से राहत न मिलने पर कई मरीजों को रेफर करना पड़ा।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

दूषित जल से फैला संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में दूषित पानी को बीमारी का संभावित कारण माना गया है। गाँव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है और लोग बोरिंग व कुएं के पानी पर निर्भर हैं। आशंका है कि किसी जल स्रोत में गंदगी मिल जाने से संक्रमण फैला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।