शुक्रवार को वेभ इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के तहत एक भव्य साइकिल रैली निकाली गई। सुबह 9 बजे स्कूल परिसर से शुरू हुई इस रैली को वरिष्ठ समाजसेवी बैजनाथ सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

करीब 200 छात्र-छात्राओं की यह रैली सबसे पहले सियाटांड़ पंचायत भवन पहुँची, जहाँ पंचायत के मुखिया मेहन्द्र प्रसाद बर्मा की उपस्थिति में बच्चों ने आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इसके बाद रैली विभिन्न ग्रामीण इलाकों—गोंदलीटांड़, चोरगत्ता और विजयडीह होते हुए नवडीहा चौक पहुँची। नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार झा पहले से ही दल-बल के साथ चौक पर मौजूद थे। बच्चों के उत्साह को देखते हुए थाना प्रभारी स्वयं साइकिल चलाकर स्कूल के निदेशक कृष्णा सिंह, शिक्षक अनिल पांडेय, सोनू कुमार, ओंकार सिन्हा, राहुल वर्मा एवं शिवम झा के साथ रैली में शामिल हुए और नवडीहा थाना तक पहुँचे।
Advertisement
थाना परिसर में बच्चों के लिए ठंडा पानी और कॉफी की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही थाना प्रभारी के निर्देश पर आम का वृक्ष भी लगाया गया।

रैली अंततः सूर्युगादी होते हुए विद्यालय परिसर वापस पहुँची। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों—संतोष कुमार, राजेन्द्र सिंह, विजय वर्मा, शंकर राय, चंदन कुमार, गोविंद वर्मा, गायत्री सिंह, मोनू विश्वकर्मा, सुमित कुमार, अमिसा सिन्हा, सोनाली सिन्हा, शारदा कुमारी और स्नेहा मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।