गिरिडीह: झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आने वाला है। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा 15 जुलाई 2025 को गिरिडीह में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस रोजगार मेले में कई नामचीन कंपनियां हिस्सा लेंगी और 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक पास युवाओं को नौकरी पाने का मौका देंगी। विभाग के अनुसार इस मेले के माध्यम से कुल 3084 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Advertisement
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह मेला एक बेहतरीन मंच साबित हो सकता है। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ समय पर स्थल पर पहुंचे।
आयोजक: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार
तिथि: 15 जुलाई 2025
स्थान: ( नगर भवन) गिरिडीह
समय: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
कुल पद: 3084
योग्यता: 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, स्नातक