गिरिडीह: समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन, भू-अर्जन, पेयजल समेत कई विभागों से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया।
Advertisement
उपायुक्त ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी आमजन समाहरणालय आकर अपनी समस्याओं को संबंधित विभाग में दर्ज करा सकते हैं। हर आवेदन का शीघ्र निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा।
जनता दरबार में उमड़ी भीड़ और प्रशासन की सक्रियता से लोगों में संतोष देखा गया। उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लें और उसके समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।