गिरिडीह: बाघमारा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Share This News

गिरिडीह जिला अंतर्गत कोवाड़-भरकट्ठा रोड के बाघमारा में  गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटेल नगर, गिरिडीह निवासी अभिषेक भारद्वाज ( होम्योपैथी डॉक्टर) के रूप में की गई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बाइक को जोरदार टक्कर मारी, फिर करीब 100 मीटर तक युवक और बाइक को घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद ड्राइवर ने ट्रक को बैक कर युवक के शव पर दोबारा चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर भारी संख्या में जुटे लोग..

मृतक अभिषेक भारद्वाज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्यरत और किसी काम से भरकट्ठा जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा, जबकि परिजन अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने रहे हैं।

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने तत्काल मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Post