डिग्री कॉलेज में 12वीं का नामांकन बंद, परेशान छात्राएं पहुंचीं डीसी ऑफिस…

नई शिक्षा नीति पर स्पष्टता की कमी से छात्राओं में गहरी चिंता

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
Highlights
  • डिग्री कॉलेजों में 12वीं कक्षा में नामांकन पर रोक से छात्राएं परेशान
  • नई शिक्षा नीति के तहत बदले नियम, लेकिन छात्रों को नहीं दी गई स्पष्ट जानकारी
  • आर.के. महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज की छात्राएं डीसी ऑफिस पहुंचीं
  • छात्राओं ने कहा—11वीं की पढ़ाई कॉलेज से पूरी की, अब अन्य संस्थान जाने से होगा नुकसान
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

जिले के आर.के. महिला कॉलेज और गिरिडीह कॉलेज में 12वीं कक्षा में नामांकन पर रोक लगाए जाने से छात्राएं परेशान हैं। शनिवार को दर्जनों छात्राएं डीसी कार्यालय पहुंचीं और शिक्षा अधिकारियों से मिलकर इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की।

छात्राओं ने अधिकारियों को बताया कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत डिग्री कॉलेजों में 12वीं कक्षा में नामांकन बंद कर दिया गया है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि 11वीं की पढ़ाई उन्होंने इन्हीं कॉलेजों से पूरी की है और अब अचानक नियम बदलने से वे असमंजस में हैं।

छात्राओं का आरोप है कि न तो कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक सूचना दी गई और न ही उन्हें किसी वैकल्पिक संस्था में नामांकन या आगे की पढ़ाई को लेकर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इससे उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है।

छात्राओं की प्रमुख मांगें:

  • डिग्री कॉलेजों में 12वीं का नामांकन बहाल किया जाए
  • नई शिक्षा नीति की स्पष्ट जानकारी छात्रों को दी जाए
  • यदि अन्य संस्था में नामांकन कराना हो, तो उचित मार्गदर्शन और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए

छात्राओं ने यह भी बताया कि छह महीने तक पढ़ाई हो जाने के बाद यह नियम लागू किया गया है, जिससे उनका कीमती समय और एकेडमिक सत्र बर्बाद हो सकता है।

 

इस पूरे मामले से साफ है कि नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में जमीनी स्तर पर जागरूकता और पारदर्शिता की गंभीर कमी है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग छात्रों की चिंता को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक कोई ठोस पहल सामने आती है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page