गिरिडीह में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का हुआ आयोजन, 107 अभ्यार्थियों को मिला नौकरी का अवसर

Share This News

गिरिडीह:- आज नगर भवन में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, रॉची के तत्वाधान में “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया गया। जिला परिषद, अध्यक्ष, श्रीमती मुनिया देवी, अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह, श्रीकांत यशवंत विस्पुटे, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो० इमरान फारूकी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। रोजगार मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में कुल 25 प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें से विभिन्न संस्थानों द्वारा कुल-107 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 20 नियोजकों द्वारा कुत- 260 अम्यार्थियों को Short Listed किया गया है। जिन्हें लिखित परीक्षा/साक्षात्तकार के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। रोजगार सृजन मेले से आज सैकड़ों युवक – युवतियां अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटेंगें। लेकिन,वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी कारण चयन नहीं हो सका,वह निराश नहीं होंगे। पुनः रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा युवाओं/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके।

श्री मो० इमरान फारूकी, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह के मार्गदर्शन में “रोजगार मेला 2025” का सफल आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार मेला 2025 के स्थानीय युवक/युवतियों के द्वारा विशेष रुची दिखाई गई। जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।

Related Post