बरमसिया में ‘न्यू वर्मा मेडिकल’ का भव्य उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवा में नई पहल,जिप अध्यक्ष मुनिया देवी फीता काटकर किया उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह – गिरिडीह जिले के बरमसिया मोहल्ले में गुरुवार को ‘न्यू वर्मा मेडिकल’ का भव्य शुभारंभ किया गया। कुम्हरगड़िया ग्राम निवासी नीतीश वर्मा द्वारा संचालित इस मेडिकल स्टोर के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने फीता काटकर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “बरमसिया जैसे क्षेत्र में मेडिकल स्टोर का खुलना आम लोगों के लिए राहत भरा कदम है। अब दवाइयों के लिए लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं यहीं सुलभ होंगी।”

इस अवसर पर जमुआ विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजू कुमारी भी मौजूद रहीं। उन्होंने नीतीश वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह पहल न सिर्फ एक व्यवसायिक शुरुआत है, बल्कि समाज सेवा की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है। ईश्वर से प्रार्थना है कि नीतीश भाई का यह प्रयास निरंतर प्रगति करे।”

नीतीश वर्मा ने बताया कि ‘न्यू वर्मा मेडिकल’ का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि जनसेवा भी है। उन्होंने कहा कि स्टोर पर सभी आवश्यक अंग्रेजी दवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से महिला चिकित्सक की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि “बीपी, शुगर जांच और इंजेक्शन जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं यहां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, आपात स्थिति में भी 24 घंटे दवा सेवा सुनिश्चित की जाएगी।”

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में अनुमंडल संसद प्रतिनिधि मनीषा वर्मा, गिरधारी वर्मा, सोनू वर्मा, बेबी भारती, रोहित मेहता, हरिहर प्रसाद विराम, करण वर्मा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर की शुरुआत से बरमसिया और आसपास के इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

नीतीश वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सेवा और गुणवत्ता के साथ मेडिकल स्टोर का संचालन करेंगे।

Related Post