गिरिडीह। जिले में बुधवार को भारी बारिश के बीच जिला कांग्रेस कमिटी के नए भवन का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई शीर्ष नेता शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, विधायक श्वेता सिंह और पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि गिरिडीह के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है कि अब कांग्रेस की जिला इकाई का अपना भव्य कार्यालय भवन हो गया है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक कार्यालय नहीं, बल्कि आम जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र भी बनेगा। इससे लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी में और बढ़ेगा।”
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नए भवन का उद्घाटन एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा, “एक समय गिरिडीह में हमारे विधायक होते थे, कुछ कमजोरियां रहीं, लेकिन अब संगठन फिर से मजबूत हो रहा है और जल्द ही राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम पर रखे जाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह भवन जनता से सीधे जुड़ा रहेगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा ने जामताड़ा में आदिवासियों को बेदखल कर कार्यालय बनाया, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता चंदा इकट्ठा कर कार्यालय बनाते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही आदिवासियों के सच्चे हितैषी हैं।”
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, अजय सिन्हा मंटू, प्रदेश महासचिव नरेश वर्मा, उपेंद्र सिंह, मदन विश्वकर्मा, डॉ. समीर राज चौधरी, महमूद अली खान उर्फ लड्डू, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, अमित सिन्हा, योगेश्वर मत्था, ऋषिकेश मिश्रा, संतोष राय, आयुष सिन्हा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर नेताओं ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस एक बार फिर गिरिडीह सहित पूरे राज्य में मजबूती से उभरेगी।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।