रांची में संयुक्त पारा मेडिकल परीक्षा कल, केंद्रों के आसपास 200 मीटर तक कड़ी निगरानी और निषेधाज्ञा लागू

Share This News

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, रांची द्वारा आयोजित पारा मेडिकल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक स्तरीय)-2025 का आयोजन 20 जुलाई 2025 (रविवार) को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए रांची जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हजारों परीक्षार्थी अपना भविष्य तय करने के लिए शामिल होंगे।

परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के संयुक्त निर्देशानुसार, सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह निषेधाज्ञा 20 जुलाई को सुबह 07:00 बजे से शाम 07:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसका उद्देश्य परीक्षा के दौरान अशांति, भीड़भाड़ या किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है।

निषेधाज्ञा के अंतर्गत प्रतिबंधित गतिविधियाँ

निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास निम्नलिखित गतिविधियाँ पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी:

1. पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर इकट्ठा होना, सिवाय सरकारी कार्य या शवयात्रा के।

2. ध्वनि विस्तारक यंत्रों जैसे माइक, लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग।

3. बंदूक, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्रों का प्रयोग या परिवहन, केवल सरकारी कर्मियों को छूट।

4. लाठी, डंडा, गड़ासा, भाला, तीर-धनुष जैसे पारंपरिक हथियार लेकर चलना।

5. बैठक, आमसभा या जुलूस का आयोजन पूर्ण रूप से निषिद्ध रहेगा।

आम नागरिकों और परीक्षार्थियों से सहयोग की अपील

रांची प्रशासन ने परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके और किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

प्रशासन ने साफ किया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी से अपील है कि वे आदेशों का पालन करें और परीक्षार्थियों के भविष्य को सुरक्षित और शांत वातावरण देने में प्रशासन का सहयोग करें।