डुमरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 16 मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह। डुमरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से कुल 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। मामले की जानकारी डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि 28 जुलाई को निमियाँघाट थाना क्षेत्र के पुरानी जी.टी. रोड स्थित प्रसाद हार्डवेयर दुकान के पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इस संबंध में थाना में कांड संख्याओ 70/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसडीपीओ और डुमरी पुलिस निरीक्षक शामिल थे।

 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। इसी बीच सूचना मिली कि देवघर जिले के मधुपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने एक संदिग्ध युवक सुनील ठाकुर को हिरासत में लिया है। निमियाँघाट पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने गिरिडीह समेत अन्य क्षेत्रों से बाइक चोरी की बात स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि चोरी की बाइकें वह किशन यादव उर्फ प्रदीप और सचिन कुमार राय को बेचने के लिए देता था।

 

इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। किशन यादव के पास से 14 बाइक और सचिन कुमार राय के पास से 2 बाइक बरामद की गईं। पूछताछ में दोनों ने बाइक खरीदने और बेचने की बात स्वीकार की है।

एसडीपीओ ने आमजनों से अपील की कि वे अपने दोपहिया वाहनों में मजबूत ताला, जीपीएस ट्रैकर और स्मार्ट अलार्म सिस्टम अवश्य लगवाएं। साथ ही अपनी बाइक को सुरक्षित और सीसीटीवी कवरेज वाले स्थानों पर ही पार्क करें। यदि किसी की बाइक चोरी होती है, तो तुरंत नजदीकी थाना को इसकी सूचना दें।

 

Related Post