झपकी बनी हादसे की वजह: सरिया में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, बड़ा हादसा टला…

Share This News

सरिया (गिरिडीह): सरिया थाना क्षेत्र के झंडा चौक स्थित शिव मुहल्ला में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। हादसे की वजह चालक को आई झपकी बताई जा रही है। हालांकि गनीमत रही कि कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन घर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे तेज आवाज सुन मोहल्लेवासी व घर के लोग घबरा गए और बाहर निकलकर देखा कि ट्रक नाले में फंसा हुआ है और मकान से टकराया हुआ है।

हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सरिया-बगोदर मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ट्रक व फरार चालक की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।