झारखंड धाम: सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब तड़के 4 बजे बाबा झारखंडी नाथ धाम के कपाट खुलते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ा। “बोल बम” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हीरोडीह प्रशासन ने महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर व्यवस्था को कतारबद्ध और नियंत्रित बनाए रखा।
श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती के गर्भगृह तक पहुंचकर जलार्पण कर पुण्य लाभ अर्जित करते नजर आए। प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती गई, लेकिन इसके बावजूद भीड़ के बीच चेन छिनतई की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।
पूर्व वर्षों में भी सावन के दौरान इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस वर्ष भी ऐसी ही एक घटना ने पुनः पुलिस और मंदिर प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा दिया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे और पुलिस तैनाती के बावजूद अब तक चेन छिनतई गिरोह का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। क्या प्रशासन के पास इसका कोई ठोस जवाब है? अभी पूरा सावन शेष है और यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति की पूरी आशंका बनी रहेगी।
Giridih Views की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि कृपया मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान कीमती वस्तुएं एवं आभूषण अपने साथ न लाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।