गिरिडीह — गिरिडीह शहर के पचंबा रोड स्थित मोहनपुर रेड चिली के सामने और विशनपुर चर्च के पास बीच सड़क में खड़े बड़े-बड़े पेड़ों पर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेडियम स्टीकर लगाए गए। यह अभियान प्रो. विनीता एवं उनकी टीम द्वारा चलाया गया, जिसका उद्देश्य रात्रि के समय वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक पेड़ों की मौजूदगी की जानकारी देना और संभावित दुर्घटनाओं को रोकना है।
इस मौके पर प्रो. विनीता ने कहा कि गिरिडीह में विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कार्य जारी है, जिसके चलते कई जगहों पर गहरे गड्ढे, अधूरे डिवाइडर और सड़क के बीच में पेड़ों की वजह से दुर्घटनाओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि कई वाहन इन पेड़ों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में पेड़ों पर लाल और पीले रंग के रेडियम स्टीकर चिपकाकर एक छोटा सा प्रयास किया गया है जिससे वाहन चालकों को दूर से ही खतरे की जानकारी मिल सके।
प्रो. विनीता ने जिला प्रशासन, वन विभाग और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और सड़क पर खतरनाक अवरोधों को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई करें ताकि आम लोग सुरक्षित रह सकें।
इस पहल में सहयोग देने वालों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, नगर मंत्री समीर दीप, पवन कंधवे, अमित आर्य, सुरेश गुप्ता और अनिल साव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।