एसबीआई ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह कॉलेज में बैंकिग कार्यशाला का किया आयोजन

Share This News

गिरिडीह: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तहत किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने की।

इस अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय निदेशक मनीष सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ ब्रांच मैनेजर मधुर नारायण, अश्विनी कुमार, रवि शास्त्री एवं विकास गुप्ता भी उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि वे किस प्रकार बैंक पीओ बन सकते हैं। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में एसबीआई के ऐतिहासिक विकास क्रम और उसकी भूमिका पर भी चर्चा की गई, जिससे छात्र-छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं के प्रति प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. धर्मेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. अरुणिमा सिंह, प्रो. सतीश यादव एवं प्रो. विनिता कुमारी समेत कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यशाला में एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों के साथ-साथ बी.एड. और पीजी इंग्लिश विभाग के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 

Related Post