गिरिडीह नगर थाना का स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण, पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर मिली जानकारी

Share This News

 पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय और विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में स्कूली बच्चों को थानों का भ्रमण कराने की विशेष पहल की जा रही है। इसी पुलिस-पब्लिक रिश्तों को प्रगाढ़ करने की पहल, थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बच्चों को कराई थाने की सैर क्रम में सोमवार को गिरिडीह नगर थाना में करीब 50 स्कूली छात्र-छात्राओं ने थाने का भ्रमण किया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें थाना परिसर का विस्तृत परिचय दिया। बच्चों को सीरिस्ता, हाजत, ऑफिस, ओडी ऑफिसर का कक्ष, रिकॉर्ड रूम, बाल सुधार कक्ष और थाना प्रभारी कक्ष का अवलोकन कराया गया।

बच्चों को बताया गया कि थाने में आने वाली शिकायतों की प्रक्रिया कैसे होती है — सबसे पहले ऑडी ड्यूटी में तैनात पदाधिकारी शिकायत दर्ज करते हैं, फिर उसे जांच के लिए संबंधित अधिकारी को सौंपा जाता है, और आखिरकार शिकायत का समाधान सुनिश्चित किया जाता है। इसके अलावा थाना में कार्यरत पदाधिकारियों की भूमिका, उनके कार्यदायित्व, और सुरक्षा व्यवस्था के तहत की जाने वाली पेट्रोलिंग की भी जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो और वे जान सकें कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए है।

 

उन्होंने बच्चों को यह भी संदेश दिया कि किसी भी समस्या या शिकायत को लेकर कोई भी व्यक्ति निडर होकर थाना आ सकता है, पुलिस हर हाल में उनकी मदद के लिए तत्पर है।

Related Post