जमुआ के बाटी में ‘सृजन होम्यो’ क्लिनिक का उद्घाटन, डॉ. ऋषि रिसव करेंगे होम्योपैथिक इलाज…

Share This News

गिरिडीह (संवाददाता) – जमुआ प्रखंड के बाटी गांव में रविवार को ‘सृजन होम्यो’ नामक एक होम्योपैथिक क्लिनिक का शुभारंभ हुआ। इस क्लिनिक का उद्घाटन डॉ. कुलदीप नारायण एवं समाजसेविका श्रीमती शांति वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

क्लिनिक के संचालक डॉ. ऋषि रिसव ने जानकारी दी कि यहां पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा। डॉ. ऋषि ने गोड्डा स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से B.H.M.S. (5.5 वर्षों का प्रशिक्षण) प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि वह अपने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से यही पर कार्य करना चाहते हैं।

डॉ. ऋषि रिसव के पिता श्विष्णु नारायण वर्मा एक सक्रिय समाजसेवी हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती शांति वर्मा, मेढ़ो चपरखो पंचायत की पूर्व मुखिया रह चुकी हैं।

क्लिनिक की ओर से सावन के पावन माह में कांवरियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की गई है, जिसमें शिवभक्तों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. रूचि, डॉ. आशीष, भागीरथ, रामानंद, हरकिशुन, सोनी, रणधीर, संजय, मुकेश, बलराम, पप्पू, कामदेव समेत कई स्थानीय लोगों ने डॉ. ऋषि रिसव को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Post