सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम संपन्न

Share This News

गिरिडीह: सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह में दो दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत 1 जुलाई 2025 को दीप प्रज्वलन एवं नशा मुक्ति शपथ के साथ हुई।

कार्यक्रम में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज, राज्य एवं देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। सभी ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे स्वयं नशा से दूर रहकर अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन 2 जुलाई 2025 को महाविद्यालय से एक भव्य नगर भ्रमण रैली निकाली गई। यह रैली एसपी कोठी, मुख्य बाजार, बड़ा चौक होते हुए गिरिडीह स्टेशन के समीप वीर कुंवर सिंह चौक तक गई, जहां राष्ट्रगान के साथ इसका समापन हुआ। रैली के माध्यम से शहरवासियों को नशा के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के निदेशक सह अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजकिशोर प्रसाद, मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज सहित डॉ ओम प्रकाश कुमार राय, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. पारस कुमार, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो. प्रतिभा भारद्वाज, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. सोमा सूत्रधार, राजेश मिंकल, प्रियेश, पूजा एवं उदय का विशेष योगदान रहा।

Related Post