राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल गिरिडीह में चल रहे दो दिवसीय योग प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज विधिवत रूप से हो गया। यह प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय आयुष मिशन झारखंड के तहत जिला आयुष समिति द्वारा आयोजित किया गया था।
Advertisement
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 29 प्रतिभागियों को योग आधारित रोग उपचार संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह शिविर 28 जुलाई को प्रारंभ हुआ था, जिसका नेतृत्व गिरिडीह के डीएमओ डॉ. गुलाम मुस्तफा अंसारी ने किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों में योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है।
प्रशिक्षण सत्र में भारत स्वाभिमान गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों को योग की विविध तकनीकों और उसके चिकित्सकीय लाभों की गहराई से जानकारी दी गई।
शिविर के सफल संचालन में आयुष विभाग के कृष्णमुरारी राय और गणेश कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समापन समारोह के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण लेने वालों में अजय प्रसाद, पंकज ठाकुर, अरुण रजक, सोनी शाह, रूपम श्रीवास्तव, पुष्पा शक्ति, नवनीत उपाध्याय, आनंद कुमार वर्मा, आशीष प्रशांत, अमर प्रशांत, विजय प्रसाद, कविता कुमारी, उमेश कुमार वर्मा, दीपू कुमार समेत कुल 29 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।
आयोजकों का मानना है कि इस प्रशिक्षण से न केवल प्रतिभागियों को लाभ मिलेगा, बल्कि उनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में योग के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।