गिरिडीह | देवरी (हीरोडीह)।
जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में सोमवार रात एक संदिग्ध घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय शहनाज खातून के रूप में हुई है, जिसका शव मंगलवार सुबह घर के समीप एक कुएं से बरामद किया गया।
शहनाज खातून मूल रूप से बैरिया गांव निवासी अकबर अंसारी की बेटी थी और वह बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के गगनपुर गांव में विवाहित थी। बताया गया कि वह शनिवार को मुहर्रम के मौके पर अपने पति मंजूर अंसारी के साथ मायके आई थी।
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात शहनाज का छोटा बच्चा रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर उसके नाना की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि शहनाज कमरे में मौजूद नहीं थी। घरवालों ने आनन-फानन में खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी देर तक कुछ पता नहीं चला। इसके बाद हीरोडीह थाना को सूचना दी गई।
मंगलवार सुबह गांव के ही एक कुएं में शहनाज का शव पाया गया। घटना के बाद से उसका पति मंजूर अंसारी फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतका के पिता अकबर अंसारी ने अपने दामाद मंजूर अंसारी और उसके परिजनों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, यहां तक कि किसी दूसरी शादी में मिलने वाले दहेज की भी मांग की जा रही थी।
परिजनों का दावा है कि मंजूर अंसारी का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध था और वह अपनी आय उसी पर खर्च करता था। शहनाज को न तो पर्याप्त कपड़े देता था और न ही ठीक से देखभाल करता था, बल्कि मायके से बार-बार पैसे मंगवाने का दबाव डालता था।
परिवार ने पहले भी थाने में शिकायत दी थी और पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश की गई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि समयानुसार दहेज दिया जा चुका है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।