एटा: अलीगंज थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव में एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। गांव में एक नाग की मौत के 15 दिन बाद एक नागिन उसी घर में पहुंच गई, जहां नाग को मारा गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, नागिन लगातार 24 घंटे से अधिक समय तक घर के एक कोने में फन उठाकर फुफकारती रही और अपनी जगह से हिली तक नहीं।
यह मामला गांव के निवासी प्रवेश दीक्षित के घर का है। बताया जा रहा है कि करीब दो सप्ताह पहले ग्रामीणों ने उनके घर के पास एक नाग को मार दिया था। घटना को भले ही लोग भूल चुके थे, लेकिन बीते दिन जब अचानक उसी स्थान पर एक बड़ी नागिन दिखाई दी, तो लोगों के बीच अफवाहों और अंधविश्वासों ने जोर पकड़ लिया।
नागिन को देखकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। परिवार के लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई, वहीं स्थानीय लोग भी स्थिति पर नजर बनाए रहे। नागिन की गतिविधियों को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं, किसी ने इसे ‘बदला लेने’ की बात कही तो किसी ने इसे संयोग करार दिया।
सुबह होते ही परिवार ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद नागिन को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नागिन हाल ही में शिकार की तलाश में उस स्थान पर आई थी और संभवतः वह पहले मारे गए नाग की गंध के चलते वहीं रुकी रही। यह सामान्य जैविक व्यवहार है, जिसे अंधविश्वास से जोड़ना गलत होगा।