उद्योगपति डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख की रंगदारी की मांग, चाकू की नोक पर दी जान से मारने की धमकी और जेब से लूटे 10 हजार रुपये…

Share This News

गिरिडीह: शहर में रंगदारी और जबरन कब्जे का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के नामचीन उद्योगपति मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में डॉ. मोंगिया ने गिरिडीह नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

डॉ. मोंगिया के अनुसार, उन्होंने गिरिडीह सदर अंचल के भंडारीडीह मौजा, खाता संख्या 63, प्लॉट नंबर 386, 388, 389 और 390 की कुल 9.90 डिसमिल जमीन मकान समेत खरीदी थी। मंगलवार को इसी जमीन पर बने मकान का ताला तोड़कर मुमताज आलम उर्फ मिस्टर नामक व्यक्ति ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की।

Advertisement

सूचना मिलने पर डॉ. मोंगिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने जमीन से संबंधित सभी वैध दस्तावेज दिखाकर मुमताज को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, स्थिति संभलने के बजाय बिगड़ गई। मुमताज ने अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया।

डॉ. मोंगिया का आरोप है कि विवाद के दौरान मुमताज ने चाकू उनकी गर्दन पर रखकर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। इसके साथ ही उनकी जेब से 10 हजार रुपये नकद भी जबरन निकाल लिए। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Post