गिरिडीह: जमुआ प्रखंड के दुम्मा नावाडीह वार्ड संख्या 10 में गुरुवार को जन्मदिन का जश्न एक अलग ही अंदाज में मनाया गया। सुजीत फाउंडेशन, गिरिडीह के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच 500 निःशुल्क कॉपियों का वितरण किया गया।
बच्चों की खिलखिलाहट और मासूम मुस्कान ने इस मौके को खास बना दिया। आयोजनकर्ता ने कहा कि जन्मदिन सिर्फ उम्र बढ़ने का दिन नहीं, बल्कि समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का अवसर है।
इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि विजय वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में समाजसेवा को जीवन का सच्चा धर्म बताया और युवाओं से प्रेरणा लेने की बात कही।
वहीं, समाजसेवी अजय वर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का सबसे बड़ा हथियार है और ऐसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम में वार्ड संख्या 10 के प्रतिनिधि राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे प्रेरणादायी बताया।