गिरिडीह। ढाई लाख की आबादी की प्यास बुझाने वाले खंडोली डेम की जमीन पर कब्ज़े के आरोप को लेकर बुधवार को जेपीएम (JKLM) कार्यकर्ताओं ने बेंगाबाद की पूर्व सीओ प्रियंका प्रियदर्शिनी का पुतला दहन किया।
Advertisement
यह विरोध कार्यक्रम शहर के टॉवर चौक पर हुआ, जिसमें जेपीएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया सादिक अंसारी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इससे पहले कार्यकर्ता पूर्व सीओ का पुतला लेकर शहर में जुलूस की शक्ल में निकले और टॉवर चौक पर पुतला जलाकर नारेबाजी की।
JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि पूर्व सीओ की मिलीभगत से एक निजी स्कूल संचालक ने खंडोली डेम की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है और अब पानी को प्रदूषित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि खंडोली डेम गिरिडीह शहर की जीवन रेखा है और इसे बचाने की लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।