बिरनी के लाल शहीद संजय कुमार मुर्मू पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

Share This News

गिरिडीह (बिरनी)। बिरनी प्रखंड के धर्मपुर गांव के वीर सपूत संजय कुमार मुर्मू देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से आई भीषण त्रासदी में ड्यूटी के दौरान उन्होंने शहादत दी।

संजय कुमार मुर्मू सीआईएसएफ की 535 कंपनी में टेम्पररी ड्यूटी पर मचैली माता मंदिर, चिकोटी गांव में तैनात थे। मूल रूप से उनकी तैनाती ओडिशा के पारादीप यूनिट पीआरए में थी। उनकी शहादत की आधिकारिक पुष्टि 16 अगस्त को हुई।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

संजय की उम्र अभी कम ही थी और दो वर्ष पूर्व ही उनका विवाह हुआ था। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का सहयोग करते हैं, जबकि पिता खेती-बारी से घर चलाते हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद संजय सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे।

 

रविवार देर रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव धर्मपुर लाया गया। सोमवार को सीआईएसएफ अधिकारियों और जवानों की मौजूदगी में उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, बीडीओ फणीश्वर रजवार और ओपी प्रभारी अमन कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम यात्रा में भाग लिया और कहा कि धर्मपुर ने अपना वीर सपूत खो दिया है, लेकिन उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा की प्रेरणा देती रहेगी।

 

Related Post