उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने आज पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन पथ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश…

Share This News

गिरिडीह:- जिला उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव ने आज पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन पथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में अतिक्रमण, सड़क का चौड़ीकरण, पेड़ों की कटाई, बिजली के तारों की शिफ्टिंग, नली नालों की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि आमजनों को आवागमन में परेशानी न हो, निर्माण कार्य को तय समय पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें। साथ ही बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य को गति के साथ पूरा करें।

निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव नियमित रूप से करें ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, थाना प्रभारी, पचम्बा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Post