एटीएम से पैसे निकालने के बाद क्या कैंसिल बटन दबाना सच में आपके पिन को चोरी होने से बचाता है? जानिए पूरी सच्चाई और बैंक का क्या कहता है नियम…

Pintu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करता है। पैसे निकालना हो, बैलेंस चेक करना हो या कोई अन्य लेन-देन, एटीएम मशीन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है। यह सुविधा जितनी आसान लगती है, उतनी ही महत्वपूर्ण है इसकी सुरक्षा। अक्सर लोग यह मानते हैं कि एटीएम से पैसे निकालने या कोई ट्रांज़ैक्शन पूरा करने के बाद कैंसिल (Cancel) बटन दबाना ज़रूरी है, ताकि उनका पिन और अकाउंट डिटेल्स सुरक्षित रहें। लेकिन क्या वाकई ऐसा करना ज़रूरी है? आइए, जानते हैं इसकी हकीकत।

क्या कैंसिल बटन दबाने से पिन सुरक्षित होता है?

Her Zindagi.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, एटीएम मशीन से जब भी आप पैसे निकालते हैं या कोई भी ट्रांज़ैक्शन करते हैं, तो आपका पिन (PIN) सिर्फ उसी प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल होता है। जैसे ही लेन-देन पूरा होता है, वह पिन अपने आप सिस्टम से हट जाता है। यानी न तो मशीन और न ही बैंक सर्वर पर आपका पिन स्थायी रूप से सेव होता है।

इसका मतलब है कि चाहे आप ट्रांज़ैक्शन के बाद कैंसिल बटन दबाएं या नहीं, आपके पिन की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ता।

लोगों के मन में क्यों है यह गलतफहमी?

बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर वे कैंसिल बटन नहीं दबाएंगे तो कोई धोखेबाज या हैकर, उनके बाद मशीन का इस्तेमाल कर, उनके कार्ड या अकाउंट की जानकारी चुरा सकता है। लेकिन हकीकत यह है कि बैंक की सुरक्षा प्रणाली ऐसी किसी भी जानकारी को मशीन पर सेव ही नहीं रहने देती।

एटीएम में सुरक्षा का स्तर कितना मजबूत है?

हर एटीएम मशीन में उन्नत एन्क्रिप्शन (Encryption) तकनीक होती है। जब भी आप अपना पिन डालते हैं, वह तुरंत कोड में बदलकर बैंक के सर्वर तक पहुंचता है। बैंक उस कोड की पुष्टि करके आपका ट्रांज़ैक्शन पूरा करता है। जैसे ही प्रक्रिया समाप्त होती है, वह डाटा तुरंत सिस्टम से हटा दिया जाता है।

कैंसिल बटन का असली काम क्या है?

कैंसिल बटन का मुख्य उद्देश्य ट्रांज़ैक्शन को बीच में रोकना होता है। अगर आपने कोई गलत ऑप्शन चुन लिया है या किसी कारण से ट्रांज़ैक्शन नहीं करना चाहते, तो कैंसिल दबाकर उसे रद्द कर सकते हैं। लेकिन पैसे निकालने या ट्रांज़ैक्शन पूरा होने के बाद कैंसिल बटन दबाने से आपके पिन या अकाउंट की सुरक्षा में कोई अतिरिक्त लाभ नहीं होता।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page