शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ी, सिर में गंभीर चोट के बाद एयरलिफ्ट कर दिल्ली रेफर

Share This News

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत आज सुबह अचानक बिगड़ गई। तड़के करीब 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर जाने से पहले वे अपने बाथरूम में अचानक फिसलकर गिर गए, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। बताया जा रहा है कि गिरने की वजह से उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट (खून का थक्का) बन गया है।

घटना के तुरंत बाद मंत्री को जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।

उल्लेखनीय है कि रामदास सोरेन पहले से ही किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं, ऐसे में उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति को लेकर परिवार और शासन-प्रशासन में चिंता का माहौल है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा,“झारखंड के शिक्षा मंत्री और मेरे बड़े भाई श्री रामदास सोरेन जी के अस्वस्थ होने की खबर बेहद चिंताजनक है। बाथरूम में गिरने के कारण उन्हें ब्रेन में चोट लगी है और ब्लड क्लॉट बन गया है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता अस्पताल भेजा जा रहा है। मैं लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। आप सभी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील करता हूं।”

फिलहाल पूरे राज्य में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है। चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख में जुटी हुई है और अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए जा रहे हैं।

Related Post