रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, निगम और उपक्रम बंद रहेंगे। सरकार ने 4 और 5 अगस्त को अवकाश घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
कैबिनेट विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि शोक की इस अवधि में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
राज्य सरकार ने इस निर्णय को दिवंगत नेता के सम्मान में लिया है। शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति में एक बड़ा नाम थे। वे लंबे समय तक राज्य और आदिवासी समाज की आवाज रहे। उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है.