गिरिडीह: पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने गिरिडीह जिले के प्रभारी सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार से मुलाकात कर प्रवासी मजदूरों की बकाया मजदूरी भुगतान से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।
राजेश यादव ने बताया कि गिरिडीह जिले के 20 से अधिक मजदूरों से, जिले के ही एक व्यक्ति ने रांची के एक सहयोगी के साथ मिलकर उड़ीसा के एक सरकारी भवन के निर्माण कार्य में श्रम लिया, लेकिन ₹4 लाख से अधिक की मजदूरी अब तक अदा नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों ने गरीब मजदूरों की विवशता का फायदा उठाकर उनसे काम तो करवा लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया।
श्री यादव ने कहा कि मजदूरों ने कई बार बकाया राशि के लिए संपर्क किया, लेकिन भुगतान न मिलने पर उन्होंने श्रम कार्यालय गिरिडीह में लिखित शिकायत दर्ज कराई। विभाग की ओर से नोटिस जारी होने के बावजूद संबंधित व्यक्ति हाजिर नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रवासी मजदूर कानून के तहत पीड़ित मजदूरों को न्याय मिलेगा। साथ ही सरकार से मांग की कि ऐसे मामलों में कड़े प्रावधान किए जाएं, जिससे मजदूरों का हक कोई न मार सके।
मौके पर रीतलाल दास, अनंत सिंह, गणेश दास, अशोक दास, सुनील साव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।