जमुआ: जागरूकता क्लब दलिया द्वारा गणेश पूजा अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन..

Pintu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह (जमुआ प्रखंड): ग्राम दलिया स्थित जागरूकता क्लब दलिया की ओर से गणेश पूजा 2025 के पावन अवसर पर इस वर्ष भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Quiz Competition) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में क्लब का लगातार चौथा प्रयास है।

क्लब के कोषाध्यक्ष सागर वर्मा ने जानकारी दी कि समाज के लोगों के अपार सहयोग से यह कार्यक्रम हर वर्ष और भव्य रूप लेता जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारें।

कार्यक्रम का विवरण
प्रतियोगिता 24 अगस्त 2025 (रविवार) को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक +2 हाई स्कूल, तारा, ग्राम दलिया में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए होगी। कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित है। पंजीकरण शुल्क मात्र 20 रुपये रखा गया है।

पुरस्कार एवं सम्मान
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विजेताओं का सम्मान समारोह 27 अगस्त 2025 की रात 7 बजे से ग्राम दलिया में आयोजित होगा, जिसमें गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे।

पंजीकरण एवं संपर्क सूत्र

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeDCoHPmzqGTb0q2Hi8Cqp23eS9Zv46HzxcUHHbt9y4Ojauiw/viewform?usp=preview

इसके अलावा हेल्पलाइन नंबरों – 91220 34046, 89692 05809, 98012 84365 और 97983 25249 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

आयोजक मंडल
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष दीपक राज, कोषाध्यक्ष सागर वर्मा, सचिव संदीप कुमार वर्मा, कार्यकर्ता राजकुमार वर्मा और संरक्षक अनूप वर्मा की अहम भूमिका रहेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page