गिरिडीह से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा स्थित साईं मंदिर छठ घाट के पास बुधवार को झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान पांडेयडीह निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है, जो बीते दो दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता था। जैसे ही लोगों को शव मिलने की जानकारी हुई, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए प्रारंभिक स्तर पर मृतक के तीन करीबी दोस्तों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस के अनुसार, तीनों ने रोहित की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आपसी विवाद को लेकर आरोपियों ने पहले रोहित को शराब पिलाई और नशे की हालत में उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने साजिश के तहत शव को झाड़ियों में फेंक दिया ताकि किसी को वारदात का पता न चल सके। लेकिन कुछ ही दिनों बाद शव मिलने से पूरा राजफाश हो गया।
इधर, मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि रोहित का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। उस युवती की शादी करीब छह महीने पहले हो चुकी थी। इसी को लेकर गांव में पहले से विवाद चल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी विवाद से जुड़े लोगों ने सुनियोजित तरीके से रोहित की हत्या करवाई है। परिजनों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हत्या में शामिल हर व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।