गिरिडीह: समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी की अध्यक्षता में गुरुवार को आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में एनएफएसए, जेएसएफएसएस, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, चना दाल, चीनी-नमक वितरण, पीवीटीजी, जन वितरण प्रणाली और ग्रीन राशन कार्ड समेत अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने एनएफएसए के तहत लक्ष्य के अनुरूप खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने और ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए। जेएसएफएसएस योजना के तहत अनाज वितरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने को कहा।
ईआरसीएमएस के प्रखंडवार कार्य और लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन के साथ ही यूआईडी सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत संचालित केंद्रों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पीवीटीजी परिवारों को समय पर अनाज उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।