गिरिडीह: गिरिडीह के एक युवक ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को बाभन टोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा बताया है।
वीडियो में उसने दावा किया कि जमीन विवाद को लेकर नगर विकास मंत्री से उसकी नाराज़गी है। आरोप लगाया कि मंत्री समर्थकों ने उसकी पिटाई की थी और जब तक माफी नहीं मिलेगी, वह शांत नहीं बैठेगा।
युवक ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से संबंध होने की भी बात कही। वहीं स्वास्थ्य मंत्री से उसकी दुश्मनी को उसने व्यक्तिगत कारण बताया। धमकी भरा वीडियो जमुई (बिहार) से जारी किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह पुलिस जांच में जुट गई है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को खुलेआम धमकी देनेवाले की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। झामुमो गिरिडीह के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस प्रशासन तुरंत इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करे । उन्होंने कहा कि जिस तरह धमकी दी जा रही है यह चिंतनीय है। श्री शर्मा ने सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार दोनों मंत्रियों की तत्काल सुरक्षा बढाये ।