जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की त्रासदी में गिरिडीह का वीर जवान शहीद, गांव में छाया मातम…

Share This News

गिरिडीह: जिले के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत खेदवारा पंचायत के धर्मपुर गांव में मातम का माहौल है। इस गांव के वीर सपूत संजय कुमार, जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में जवान के पद पर तैनात थे, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले स्थित प्रसिद्ध मचैल माता मंदिर परिसर में ड्यूटी के दौरान बादल फटने की भीषण आपदा का शिकार हो गए।

यह घटना 14 अगस्त को दोपहर में हुई थी, लेकिन संजय कुमार की शहादत की आधिकारिक जानकारी उनके परिवार और गांव को दो दिन बाद 16 अगस्त (शनिवार) को मिली। जैसे ही यह खबर पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और गांव का माहौल गमगीन हो गया।

बहादुर और ईमानदार जवान थे संजय

स्थानीय लोगों के अनुसार संजय कुमार बहादुर और ईमानदार जवान थे, जो हमेशा देश की सेवा में तत्पर रहते थे। उनकी असमय मृत्यु की खबर मिलते ही धर्मपुर सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया। गांव-गांव में लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि संजय कुमार का जाना केवल उनके परिवार की नहीं बल्कि पूरे गिरिडीह जिले की अपूरणीय क्षति है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से शहीद जवान के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता एवं अन्य आवश्यक सहयोग देने की मांग की है।

बादल फटने से मचा कोहराम

गौरतलब है कि किश्तवाड़ के मचैल माता मंदिर परिसर में जब बादल फटा, उस समय वहां लंगर चल रहा था। अचानक पानी का तेज बहाव आया और परिसर में मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। इस भीषण आपदा में कुल 46 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो सीआईएसएफ जवान भी शामिल हैं। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। वहीं, इस हादसे में 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

धर्मपुर गांव के लोग अपने वीर सपूत की याद में गमगीन हैं। संजय कुमार की शहादत को लोग हमेशा याद रखेंगे।

Related Post