गिरिडीह में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ हरितालिका तीज व्रत संपन्न किया। पति की लंबी आयु और दांपत्य जीवन की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए भगवान शिव-पार्वती और भगवान गणेश की आराधना की।
सुबह से ही शहर के मंदिरों और घरों में व्रती महिलाएं पूजा की तैयारी में जुट गईं। सोलह श्रृंगार से सजी-धजी महिलाएं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करती नजर आईं।
पूजा-अर्चना के साथ ही महिलाओं ने तीज व्रत की कथा का श्रवण भी किया। विशेषकर नवविवाहिताओं में इस पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिला। उन्होंने पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन की खुशहाली की मंगलकामना की।
Advertisement
शहर के हर मंदिर में भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शिव-पार्वती के जयकारों और पूजा की रौनक से गिरिडीह की फिजा पूरी तरह तीजमय हो उठी।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।