एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम घोषित की। चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। गिल की करीब एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिल पाई। दोनों के नाम चयन की दौड़ में थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं जताया।
एशिया कप का आयोजन इस बार भारत की मेजबानी में होना था, मगर भारत-पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया ताकि किसी तरह के विवाद की गुंजाइश न रहे।
इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार 2023 में यह वनडे फॉर्मेट में हुआ था, जब भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। उस समय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और विराट कोहली सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी थे। दोनों दिग्गज अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
भारतीय टीम के स्क्वार्ड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।