शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की अस्वस्थता के बीच विभागीय प्रभार में बदलाव, सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा गया शिक्षा मंत्री का पदभार

Share This News

रांची: झारखंड सरकार ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने के चलते विभागीय जिम्मेदारियों में आंशिक बदलाव किया है। जब तक रामदास सोरेन स्वस्थ होकर पुनः कार्यभार नहीं संभालते, तब तक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को सौंपा गया है।

वहीं मंत्री दीपक बिरुआ को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क और आईटी विभागों का प्रभार सौंपा गया है। सरकार ने यह फैसला विधानसभा सत्र के दौरान विभागीय जवाबदेही बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है।