झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आज रात को निधन हो गया। वे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में पिछले कई दिनों से इलाजरत थे। उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि उनके फेसबुक पेज से की गई है, जिसमें लिखा गया है – “अत्यंत ही दुख के साथ यह बता रहा हूँ कि मेरे पिताजी रामदास सोरेन जी अब हमारे बीच नहीं रहे।”
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अमेरिका के डॉक्टरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मंत्री की स्वास्थ्य स्थिति पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने लाइफ सपोर्ट पर चल रहे मंत्री के शरीर में हो रही हलचल का बारीकी से अध्ययन किया और कुछ दवाओं को लेकर निर्देश दिए। साथ ही, ब्रेन ऑपरेशन के लिए दो-तीन दिन और इंतजार करने की सलाह दी थी।
गौरतलब है कि बीते 2 अगस्त की सुबह, मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पर अचानक बिगड़ गई थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
झारखंड की राजनीति और शिक्षा जगत के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है। उनके निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।