देवरी में बच्चियों से छेड़छाड़ मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं, थाना घेराव की चेतावनी…

Share This News

गिरिडीह, जमुआ विधानसभा अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के घोसे पंचायत, बरोटांड़ गांव में स्कूल जाती मासूम बच्चियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस शर्मनाक घटना को बेटियों की शिक्षा और सम्मान पर सीधा हमला बताते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी स्थानीय नेत्री ने कड़ा रुख अपनाया है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

पीड़ित परिजनों के अनुसार, घटना 3 अगस्त को हुई थी। मामले में एफआईआर दर्ज होने और पर्याप्त सबूत उपलब्ध होने के बावजूद मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि देवरी पुलिस की निष्क्रियता अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है और उन्हें संरक्षण देती आ रही है।

 

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 29 अगस्त तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 30 अगस्त को देवरी की जनता द्वारा बुलाए गए थाना घेराव आंदोलन में वह भी शामिल होंगी। साथ ही यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह जिला इकाई तथा समस्त जमुआ विधानसभा की जनता के साथ वह देवरी थाना का घेराव करेंगी।

 

उन्होंने साफ कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की इस लड़ाई को वह सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।

Related Post