ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अब अगर आप सोचते हैं कि फ्लाइट में सख्ती है और ट्रेन में मनचाहा सामान लेकर जा सकते हैं, तो यह आदत आपको बदलनी पड़ेगी। भारतीय रेलवे ने सामान को लेकर कड़े नियम लागू कर दिए हैं।
रेलवे ने देश के कई बड़े स्टेशनों पर हवाई अड्डों की तर्ज पर सामान स्कैनर और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगानी शुरू कर दी हैं। फिलहाल यह व्यवस्था उत्तर मध्य रेलवे जोन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जा रही है, जिस पर लगभग 960 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
🚉 कितना सामान ले जा सकेंगे यात्री?
नए नियम के तहत हर क्लास के यात्रियों के लिए सामान की सीमा तय कर दी गई है—
एसी फर्स्ट क्लास : 70 किलो
एसी टू टियर : 50 किलो
एसी थ्री टियर व स्लीपर क्लास : 40 किलो
जनरल क्लास : 35 किलो
⚠️ नियम तोड़ने पर देना होगा जुर्माना
यदि कोई यात्री तय सीमा से अधिक सामान लेकर सफर करता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, बड़े आकार का सामान होने पर भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा, भले ही उसका वजन कम क्यों न हो।
🎯 क्यों लागू किया गया यह नियम?
रेलवे का कहना है कि इन नियमों का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक और व्यवस्थित यात्रा उपलब्ध कराना है। अक्सर यात्रियों के अधिक सामान की वजह से डिब्बों में भीड़भाड़ और असुविधा की स्थिति बन जाती है। नए सिस्टम से इस पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।
अब स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर यात्रियों के सामान का वजन और आकार जांचा जाएगा। तय सीमा में होने पर ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी।