गिरिडीह में शुक्रवार को पचम्बा रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स (प्रथम तल) में ‘पेटवेल पेट शॉप एंड क्लीनिक’ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन गिरिडीह के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. कुलदीप नारायण एवं क्लिनिक संचालक के दादाजी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर क्लिनिक के संचालक डॉ. आशीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने रांची वेटरी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है। गिरिडीह में यह पहला ऐसा क्लीनिक है जहां पालतू जानवरों के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां वैक्सीनेशन, ट्रीटमेंट, ग्रूमिंग, लैब की सुविधा के साथ-साथ डॉग एक्सेसरीज़ और पालतू जानवरों का भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक गिरिडीह के पालतू पशु-प्रेमियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।
कार्यक्रम में समाजसेवी विष्णु नारायण, भीमावती वर्मा, शांति वर्मा, पूर्व मुखिया अभिषेक, डॉ. ऋषि, विशाल, डॉ. मंजीत, जिला पशुपालन पदाधिकारी (DAHO) डॉ. दिलीप कुमार, समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।