गिरिडीह में ‘पेटवेल पेट शॉप एंड क्लिनिक’ का शुभारंभ, पालतू पशुओं के लिए मिलेगी एक छत के नीचे सभी सुविधाएं…

Share This News

गिरिडीह में शुक्रवार को पचम्बा रोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स (प्रथम तल) में ‘पेटवेल पेट शॉप एंड क्लीनिक’ का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन गिरिडीह के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. कुलदीप नारायण एवं क्लिनिक संचालक के दादाजी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।

डॉ.आशीष कुमार वर्मा (B.V.Sc & A.H (Co.V.S & A.H)

इस अवसर पर क्लिनिक के संचालक डॉ. आशीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने रांची वेटरी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है। गिरिडीह में यह पहला ऐसा क्लीनिक है जहां पालतू जानवरों के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां वैक्सीनेशन, ट्रीटमेंट, ग्रूमिंग, लैब की सुविधा के साथ-साथ डॉग एक्सेसरीज़ और पालतू जानवरों का भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक गिरिडीह के पालतू पशु-प्रेमियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

 

कार्यक्रम में समाजसेवी विष्णु नारायण, भीमावती वर्मा, शांति वर्मा, पूर्व मुखिया अभिषेक, डॉ. ऋषि, विशाल, डॉ. मंजीत, जिला पशुपालन पदाधिकारी (DAHO) डॉ. दिलीप कुमार, समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

 

Related Post